रामगढ़। झारखंड के प्राकृतिक पर्व करम पूजा के शुभ अवसर पर आज भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा क्रांतिकारी नेता राजीव जायसवाल जी रामगढ़ विधानसभा के विभिन्न गांवो का दौरा किया । उनके साथ नागपुरी सुपरस्टार बंटी सिंह, कैलाश जैक्सन व प्रीतम कुमार पहुंचे । वहीं करम कर रहे विभिन्न अखाड़ों मे जाकर भाजपा नेता राजीव व कलाकारों ने करम कर रहे बहनों को करम पूजा की बधाई दी । व अखाड़ों में
कर्मातिन बहनों के साथ मांदर की थाप ओर नागपुरी गीतो पर नृत्य किया । भाजपा नेता राजीव ओर नागपुरी कलाकारों को देखकर युवक युवतियों में खासा उत्साह देखा गया। इस पर्व को लेकर हर ओर खुशी व उल्लास का वातावरण रहा। शहर के हर गली-मोहल्लों में रात भर रौनक देखने को मिली। बहनों ने अपने भाई की सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखकर करम देव का पूजा-अर्चना की। शाम के बाद अखरा में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। सुगंधित पुष्प, पत्ता, रंग बिरंगे लाईट से सजे करम मंडप के आसपास युवक-युवतियां टोलियों में नाच-गान कर रहे थे। देर शाम के बाद अखरा में लोगों का जुटान शुरू हुआ। सर्व प्रथम पाहन की देखरेख में नजदीक के करम पेड़ से तीन डाली लाकर अखरा में स्थापित किया गया। इसके बाद पूजा आरंभ हुई। कहीं पाहन तो कहीं पुजारी ने करमा का कथा सुनाई। करम गोसाई की परिक्रमा कर जल अर्पित किया और फल फूल के साथ अन्य पुआ पकवान का चढाया गया। कथा के समापन के बाद गीत-संगीत का दौर शुरू हुआ। मांदर की थाप और नागपुरी गीत पर युवक-युवतियां देर रात नाचती-गाती रहीं। वहीं भाजपा नेता राजीव ने करम पर्व कर रहीं सभी बहनों को अपनी ओर से बधाई दी। इस मौके पर भाजपा नेता संतोष तिवारी, प्रीतम झा,बबली सिंह, सीएम महतो, अरविंद जायसवाल, बिक्की महतो, विनित यादव, कृष्णा केवट, सचिन करमाली,छोटू केवट, पवन कुमार पटेल, रितेश जायसवाल, संजीत महतो, टिकेंद्र कुमार,पिंटू चौधरी, भास्कर कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।