Breaking News

रामगढ़: गोला प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को होगी जेपीएससी की परीक्षा

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी

गोला (रामगढ़)।  जिला के गोला प्रखंड क्षेत्र के गोला प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को 7 वीं जेपीएससी की परीक्षा आयोजित की गई है।परीक्षा के लिए विद्यालय की और से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जहां परिक्षार्थियों को बैठने के लिए 14 कमरों की पूर्णतः साफ सफाई की गई है।सभी कमरों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है जहां कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का अनुपालन किया जायेगा।कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जहां कैमरे की निगरानी में परीक्षा ली जायेगी।परीक्षा केंद्र में परिक्षर्थियों को किसी भी प्रकार के उपकरण मोबाइल,अंगूठी, घड़ी जैसे चीजों को लाने के लिए वर्जित किया गया है पाये जाने पर उसे जप्त कर लिया जायेगा। परीक्षा संचालन को लेकर एक केंद्राधीक्षक, एक सह केंद्राधीक्षक पन्द्रह वीक्षकों को डिप्युट किया गया है वहीं दो को कंट्रोल रूम का प्रभार दिया गया है जो वर्ग 3 और वर्ग 4 के कर्मी होंगें।बाहर की निगरानी के लिए एनसीसी कैडेट तथा पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।कल केआयोजित परीक्षा में 180 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा दो पाली में ली जायेगी पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक समय निर्धारित है ,वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 4 बजे तक समय निर्धारित है।परीक्षा के सभी कार्यकलापों की वीडियोग्राफी की जायेगी जिससे आयोग को भेजा जायेगा।परिक्ष।र्थियों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।सफल परीक्षा सम्पन्न को लेकर उड़नदस्ता टीम के लिए प्रखंड के बीडीओ को डिप्युट किया गया है।