Breaking News

करम डाली विसर्जन के दौरान हुए मौत पर दस-दस लाख मुआवजा दे राज्य सरकार: दीपक प्रकाश

लातेहार में पानी में डूबने से हुई मौत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया संवेदना प्रकट

रांची। लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित शेरेगाड़ा गांव में करमा डाल विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से हुई मौत पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दस दस लाख मुवावजा राशि देने की मांग किया है। उन्होंने
कहा कि इस दुःख पर भारतीय जनता पार्टी संवेदना प्रकट करती है। ऐसे समय मे भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि सभी मृतकों के परिवार को हेमन्त सरकार दस दस लाख का मुआवजा दे। यह आपदा, संकट का विषय है। ऐसे समय मे राज्य सरकार को संवेदना प्रकट करते हुए मुवावजा राशि देनी चाहिए।