Breaking News

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष सौंदा डी पहुंचे, दीपा हत्याकांड की जानकारी ली

पिड़ित परिवार को कल्याणकारी योजनाओं का मिलेगा पूरा लाभ : अरूण कुमार हलधर 

मृतक की मां को सरकार देगी 8.25 लाख, 4 लाख 12 हजार का 500 का भुुुगतान जल्द, भाई बहनों को स्नातक तक की मुफ्त शिक्षा, राज्य सरकार के सहयोग से जमीन और आवास की होगी व्यवस्था, परिवार के एक सदस्य को नौकरी की हुई घोषणा

सयाल सीसीएल महाप्रबंधक रेस्टहाउस में प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की 

रामगढ़। भुरकुंडा थानाक्षेत्र के सौंदा डी स्थित सीसीएल जयनगर कॉलोनी में बीते 21 अगस्त को चर्चित दीपा कुमारी उर्फ चंदा हत्याकांड को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय अनूसूचित आयोग के उपाध्यक्ष अरुण कुमार हलधर सौंदा डी  पहुंचे। इस दौरान जयनगर कॉलोनी में जिला प्रशासन की ओर से रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा, एसपी प्रभात कुमार, एसडीपीओ पतरातू बिरेंद्र चौधरी, पतरातू बीडीओ देवदत्त पाठक, पतरातू सीओ शिवशंकर पांडेय मौजूद रहे। यहां अरूण कुमार हलधर ने मृतका दीपा के भाई से घटना के संबंध में जानकारी ली। पारिवारिक स्थिति और पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी बात की। आयोग के उपाध्यक्ष अरूण कुमार हलधर ने कहा कि गरीबी के कारण अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अपराध हो रहा है। यहां सीसीएल के जर्जर क्वार्टरों में भी लोग गरीब के कारण अवैध रूप से रहने को मजबूर हैं। ऐसी जगहों पर गरीब आसानी से अपराध के शिकार हो जाते हैं।

कहा कि आयोग को दीपा हत्याकांड की जानकारी मिली। घटना को गंभीरता के साथ संज्ञान में लिया गया है। मामले की पूरी रिपोर्ट आयोग में रखी जाएगी। हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराने और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से यथोचित लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। यहां से राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष अरूण हलधर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी सीसीएल बरकासयाल के सयाल स्थित रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां अरूण कुमार हलधर ने अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक बातचीत की और जरूरी दिशानिर्देश दिये।

परिवार को मुआवजे और सरकारी लाभ की हुई घोषणा 

सयाल रेस्टहाऊस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष अरूण कुमार हलधर ने कहा कि नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या हुई थी। पुलिस ने उचित धारायें तब नहीं लगाई थी। मामले को देखते हुए उपयुक्त धाराएं जोड़ी गई है। बताया कि मृतक की मां को भारत सरकार की ओर से 8.25 लाख रूपया दिया जाएगा। जिसमें से 4 लाख 12 हजार 500 का भुुुगतान जल्द कर दिया जाएगा। दीपा के भाई बहनों को स्नातक तक की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। राज्य सरकार परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी। नौकरी नहीं देने की सूरत में हर माह 5000 का भुगतान किया जाएगा। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पिड़ित परिवार को राज्य सरकार के सहयोग से जमीन और आवास की व्यवस्था की जाएगी। आयोग द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। 

सुबह में बीडीओ और सीओ ने की परिजनों से मुलाकात

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरूण कुमार हलधर के आगमन से पूर्व बीडीओ पतरातू देवदत्त पाठक और सीओ शिवशंकर पांडेय सीसीएल जयनगर कॉलोनी में मृतका दीपा कुमारी के भाई और अन्य परिजन से मुलाकात की। मृतका की मांं अनिता देवी को कल्याण विभाग से एक लाख रूपये भुगतान किये जाने और विधवा पेंशन जल्द शुरू कराने की बात कही।

उपाध्यक्ष का अंबेडकर भवन में हुआ स्वागत
सौंदा डी पहुंचने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरूण हलधर का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। यहां अंबेडकर भवन में उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वागत करनेवालों में पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, बृजकिशोर पासवान, झरि मुंडा, किशुन नायक, रूदल कुमार, सहित अन्य शामिल थे।