Breaking News

पंचायत सेवक व उसकी पत्‍नी की टांगी से काटकर हत्या

 पलामू जिला के तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत विनयका गांव में मंगलवार की रात पंचायत सेवक व उसकी 35 वर्षीया पत्नी ललिता देवी  की हत्या कर दी गई। अपराधियों  ने टांगी से काटकर पंचायत सेवक  की पत्नी की हत्या कर दी है। पंचायत सेवक  विरोधी सिंह की  हत्या कर शव कुएं में  डाल दिया । बुधवार की सुबह घर के समीप कुएं से पंचायत सेवक विरोधी सिंह का शव बरामद किया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

2 माह पूर्व एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते धर दबोचा था

मालूम हो कि पंचायत सेवक विरोधी सिंह को करीब 2 माह पूर्व एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते धर दबोचा था। पुराना  संक्रमण  से बचाव के लिए 45 दिन बाद वह जेल से छूट गए थे। घटना की सूचना मिलते ही तहसील थाना प्रभारी सदल बल स्थल पर पहुंच गए हैं पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

 

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …