Breaking News

विधानसभा सचिवालय ने किया दावा, कहा- वाजपेयी को दी गयी थी श्रद्धांजलि

रांची: झारखंड विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को दावा किया कि 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया है. विधानसभा सचिवालय ने इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर भी सभा सचिवालय से माल्यार्पण किया गया था. साथ ही इस बात का जिक्र किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सभा सचिवालय किसी भी समारोह को सादे रूप से मनाएगा.

क्या था मामला

दरअसल, इस मुद्दे पर प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने विधानसभा अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाया कि पुण्यतिथि के मौके पर वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित नहीं किया गया. इतना ही नहीं बीजेपी नेताओं को भी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित नहीं करने दिया गया. इस बाबत विधान सभा सचिवालय से बाकायदा तस्वीरें भी जारी की हैं.

Check Also

गिरिडीहः बाबूलाल मरांडी अचानक पहुंचे प्रखंड कार्यालय, कहा- समय पर करें म्यूटेशन के काम

🔊 Listen to this गिरिडीहः तिसरी गांव के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से शिकायत …