Breaking News

रांचीः मुख्यमंत्री मोरहाबादी मैदान में करेंगे झंडोत्तोलन, 200 जवानों पर सुरक्षा का जिम्मा

रांची । कोविड 19 के खतरे के बीच राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले परेड का गुरुवार को फाइनल रिहर्सल हुई. इसी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान रांची के डीसी और एसएसपी ने फाइनल रिहर्सल परेड का मुआयना किया और उसके लिए जरूरी निर्देश भी दिए. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर आयोजित परेड की फाइनल रिहर्सल का मुआयना करने रांची के डीसी, एसएसपी सुरेंद्र झा, सिटी एसपी सौरभ और एसपी ट्रैफिक पहुंचे. 15 अगस्त को होने वाली इस परेड में इस बार सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जैप, एसएसबी के बटालियन के साथ साथ एनसीसी कैडेट भी हिस्सा लेंगे.

सादे लिबास में भी जवान करेंगे निगरानी

15 अगस्त को 9 बजे मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे.200 जवानों को मैदान की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. डीसी और एसएसपी ने 50 से अधिक मजिस्ट्रेट और 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को यहां तैनात किया है. इसके अलावा सादे लिबास में भी जवानों की तैनाती की गई है.

रात से शुरू होगी चेकिंग

स्वतंत्रा दिवस की सुरक्षा को लेकर गुरुवार से ही पूरे जिले में पीसीआर, पेट्रोलिंग पार्टी समेत थाना पुलिस गश्त तेज कर देगी. एसएसपी सुरेंद्र झा स्वयं पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए हैं.

शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च

इसको लेकर 14 अगस्त को शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया जाएगा. इधर, एसएसपी सुरेंद्र ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त फोर्स को तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर हर जगह खास प्रयास किया जा रहा है, शहरी क्षेत्रों में जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं रांची के ग्रामीण इलाके जहां नक्सलियों का मूवमेंट है, वहां लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

कोविड को लेकर एहतियात

रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन के दौरान जिन लोगों के पास होगा, उन्हें ही अंदर आने दिया जाएगा. वहीं परेड के दौरान भी सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Check Also

भुरकुंडा कोयलांचल में सजा धनतेरस का बाजार

🔊 Listen to this भुरकुंडा (रामगढ़)।भुरकुंडा में धनतेरस और दीपावली का बाजार सज गया है। …