Breaking News

धौनी का COVID 19 टेस्ट निगेटिव

अब CSK के प्रशिक्षण कैंप में हो पाएंगे शामिल

रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का कोराेना टेस्‍ट निगेटिव आया है। उनका सैंपल बुधवार को कोविड टेस्ट के लिए लिया गया था। गुरुनानक अस्पताल की मेडिकल टीम ने उनके आवास पहुंचकर जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूएई में होने वाले आइपीएल मैच से पहले सीएसके का चेन्नई में एक ट्रेनिंग कैंप है। 15 अगस्त से कैंप शुरू होना है। कैंप में शामिल होने के लिए कोविड रिपोर्ट निगेटिव आनी जरूरी है। अब वे आराम से कैंप में शामिल हो सकते हैं। 14 अगस्त को वे चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं। बुधवार को गुरुनानक अस्पताल की टीम द्वारा सैंपल कलेक्शन के बाद उसे प्रोसेस किया गया है। आज उनकी रिपोर्ट आई है।

 

Check Also

समर्थगुरु कृपा का हो उजियारा,फिर जगमग घर आंगन सारा

🔊 Listen to this निश्चय बदलेगा छद्म परिवेश, समर्थगुरु का है संदेश,सनातन संस्कृति का रक्षण …