Breaking News

टीएसपीसी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़, हथियार बरामद

जगुआर व पुलिस ने अभियान शुरू किया

रांची । पलामू के मनातू व चतरा के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस ने कई हथियार व नक्सल सामग्री बरामद की है ।पुलिस को सूचना मिली थी टीपीएससी का दस्ता मनातू के इलाके में है। इसी सूचना के आलोक में जगुआर व पुलिस ने अभियान शुरू किया।

मनातू के केदल के इलाके में  मुठभेड़ हुई

इस दौरान मनातू के केदल के इलाके में  मुठभेड़ हुई हैं। पुलिस न एक इंसास, कार्बाइन, रायफल समेत कई सामान बरामद किया है । पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलो की ओर भागने में सफल रहे। किसी भी नक्सली के मारे जाने की सूचना नहीं है।

 

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …