Breaking News

शायर राहत इंदौरी नहीं रहे, कोरोना से निधन

इंदौर के अरबिंदो अस्तपाल में भर्ती थे

मशहूर शायर राहत इंदौरी (70) का निधन हो गया है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे इंदौर के अरबिंदो अस्तपाल में भर्ती थे। मालूम हाे कि कोरोनावायरस की जद में मशहूर शायर राहत इंदौरी भी आ गए थे। राहत ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। शायर के पाॅजिटिव आने के बाद देशभर में उनके चाहने वाले जल्द स्वस्थ हाेने की प्रार्थना कर रहे थे। कुमार विश्वास ने भी ट्वीट किया था- इस बार कोरोना गलत आदमी से भिड़ गया है।

फेफड़ों में निमोनिया के चलते आईसीयू में रखा गया था
राहत इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे। उन्हें चार-पांच दिन से बेचैनी हो रही थी। डॉक्टरों की सलाह पर फेफड़ों का एक्सरे कराया गया तो निमोनिया की पुष्टि हुई। इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें वे संक्रमित पाए गए। राहत को दिल की बीमारी और डायबिटीज थी। उनके डॉक्टर रवि डोसी का कहना था कि उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया था। सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया था।

Check Also

भुरकुंडा पुलिस ने घरेलु विवाद में युवक को ओपी में बुलाकर जमकर पीटा

🔊 Listen to this भुक्तभोगी ने एसपी से की शिकायत, न्याय की गुहार लगाई शिकायत …