Breaking News

आदिवासी भाइयों-बहनों का कल्याण करे सरकार : विजयालक्ष्मी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से बंशीधर नपं अध्यक्ष ने आदिवासी समाज के कल्याण की लगाई गुहार

मंदीप आदर्श

गढ़वा। बंशीधर नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (अनुसूचित जनजाति मामले भारत सरकार नई दिल्ली) को पत्र लिखकर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आदिवासी परिवार को विकसित करने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को लिखे गये पत्र में कहा है कि श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच, छह एवं सतरह के निमियाडीह इलाके में आदिवासी भाई बहन निवास करते हैं। तीनों वार्डों में आदिवासी समाज की संख्या अधिक है। आदिवासी समाज के विकास के लिये नगर पंचायत से जो भी मूलभूत समस्याएं हैं उनका निदान भी किया जा रहा है। जैसे में सड़क, सोलरयुक्त लाईट, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि यह सब नगर पंचायत के द्वारा दिया जा रहा है। फिर भी आदिवासी परिवार का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है।

विशेष पैकेज देने का अनुरोध किया

उन्होंने मंत्री से आदिवासी समाज के विकास के लिये विशेष पैकेज देने का अनुरोध किया है। जिससे कि श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में गुजर बसर करने वाले आदिवासी भाई बहनों को सरकारी सुविधा का लाभ देने के साथ साथ उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा सके।  जैसे में सड़क, सोलरयुक्त लाईट, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि यह सब नगर पंचायत के द्वारा दिया जा रहा है। फिर भी आदिवासी परिवार का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है।

Check Also

भुरकुंडा कोयलांचल में सजा धनतेरस का बाजार

🔊 Listen to this भुरकुंडा (रामगढ़)।भुरकुंडा में धनतेरस और दीपावली का बाजार सज गया है। …