Breaking News

उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष बने ब्रजेश पाठक

लखनऊ। योगी मंत्रिमंडल के सदस्य ब्रजेश पाठक को उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ का अध्यक्ष चुना गया है। लखनऊ के क्राइस्टचर्च कॉलेज में शुक्रवार को संघ की आम बैठक में पाठक को निर्विरोध चुना गया। कोरोना संक्रमित होने के कारण वह बैठक में नहीं जा सके लेकिन उनके खिलाफ किसी ने भी नामांकन नहीं किया।

प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय के स्थान पर संघ का अध्यक्ष चुना गया है। सुनील कुमार तिवारी महासचिव के पद पर बरकरार रहे। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीएस मीणा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गौरव सिंह, बीएन मिश्र, एसवीएस राठौर, प्रताप नारायण तिवारी, हसनुद्दीन सिद्दीकी, चंद्रभद्र सिंह, ओम पाल नागर, मोहम्मद इलियास व धर्मेश कुमार शाही को उपाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश यादव, प्रदीप चौहान, नर्वदा राय, एसएन दीक्षित, प्रथम सिंह, प्रेमनाथ तिवारी, राजेश दुबे व दिव्या वर्मा को संयुक्त सचिव तथा मोहम्मद इब्राहिम को संघ का कोषाध्यक्ष चुना गया है।

Check Also

समर्थगुरु कृपा का हो उजियारा,फिर जगमग घर आंगन सारा

🔊 Listen to this निश्चय बदलेगा छद्म परिवेश, समर्थगुरु का है संदेश,सनातन संस्कृति का रक्षण …