Breaking News

शिवराज बोले, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप हमारी सरकार ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में अनेक निर्णय लिए गए हैं।

श्री चौहान ने यहां आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के संबंध में रोडमेप तैयार करने के लिए आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए यह बात कही। वेबिनार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत, राज्य सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। इस तरह के वेबिनार अगले तीन चार दिनों तक चलेंगे और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।

श्री चौहान ने मूलभूत सुविधाओं (इंफ्रास्ट्रक्चर) पर केंद्रित आज के वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में श्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प और आह्वान किया है। इसी क्रम में हम मध्यप्रदेश को भी आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। वेबिनार के जरिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि इसके लिए रोडमेप तैयार किया जा सके और फिर सरकार इस पर अमल करेगी।

वेबिनार में विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ भी अपने विचार व्यक्त करेंगे।

Check Also

लोकसभा के अधीनस्थ आयुष मंत्रालय की बैठक में शामिल हुए सांसद संजय

🔊 Listen to this रांची में प्राकृतिक चिकित्सा की अपार संभावनाएं जड़ी बूटियों खेती को …