Breaking News

राम जन्मभूमि पूजन के साथ याद किए गए जनसंघी कार्यकर्ता स्व बलदेव मिश्रा

परिवार के लोगों ने मनाया 20वीं पुण्यतिथि

खूँटी । जिले में जनसंघ के नींव रखने वाले और अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर तत्कालिन आवाज बुलंद करने वाले जनसंघी कार्यकर्ता रहे बलदेव मिश्रा के 20वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उन्होंने खूंटी में राम जन्म भूमि के नाम पर श्सस्ती रोटीश् का कार्यक्रम चलाया था। साथ ही इस दौरान इमरजेंसी काल में जेल भी गए थे। रिटायर्ड आर्मी मैन स्वर्गीय मिश्रा आर एस एस और जनसंघ के लिए विपरित परिस्थिति में अपने आप को सर्वस्व निछावर किए गए थे। आज बीसवीं पुण्यतिथि पर सौभाग्य से सभी खुश नजर आए जिन्होंने जिनका सपना राम मंदिर निर्माण था और आज ही के दिन भूमि पूजन हुआ। विदित हो की पिछले बरसी पर श्धारा 370श् मोदी जी के द्वारा हटाया गया था। यही कारण है कि जिस संगठन की स्थापना जिस कार्य के लिए हुई थी उसका क्षेत्र में नींव रखने में स्वर्गीय मिश्रा का अहम भागीदारी रहा था।
इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी दयामंती देवीए जेष्ठ सुपुत्र राजकुमार मिश्राए ओम प्रकाश मिश्रा पृथ्वीराज मिश्रा जयराज मिश्रा वेद प्रकाश मिश्रा शिवानी मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Check Also

भुरकुंडा कोयलांचल में सजा धनतेरस का बाजार

🔊 Listen to this भुरकुंडा (रामगढ़)।भुरकुंडा में धनतेरस और दीपावली का बाजार सज गया है। …