बुधवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम होना है। इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। 1990 के दशक में शुरू हुए राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधारों में शामिल रहे भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन वर्षों पुराना सपना साकार होने जैसा है।आडवाणी ने कहा मेरा यह विश्वास है कि राम मंदिर सभी के लिए न्याय के साथ एक मजबूतए समृद्ध, शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण राष्ट्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने कहा कि इससे किसी की उपेक्षा या तिरस्कार नहीं होगाण् जिससे हम वास्तव में राम राज्य में सुशासन का प्रतीक बन सकें आडवाणी ने कहा कभी.कभी महत्वपूर्ण सपनों के पूरा होने में लंबा समय लगता है, लेकिन जब अंत में इसके पूरा होने का एहसास होता है तो इंतजार सार्थक हो जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक सपना जो मेरे दिल के करीब था पूरा हो रहा है।
Check Also
भुरकुंडा कोयलांचल में सजा धनतेरस का बाजार
🔊 Listen to this भुरकुंडा (रामगढ़)।भुरकुंडा में धनतेरस और दीपावली का बाजार सज गया है। …