Breaking News

खूंटी : रनिया वन क्षेत्र से 53 अवैध सखुआ बोटा जब्त

खूंटी। जिले के सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में अब भी लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं। खूंटी वन प्रमंडल के वनकर्मियों ने रनिया थाना क्षेत्र के रनिया बाजारटांड़ के पास से देर रात अवैध सखुआ का बोटा लदे मिनी ट्रक को धर दबोचा। ट्रक में लदे 53 पीस अवैध सखुआ बोटा का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रूपये आंँका गया है।
जिला वन पदाधिकारी एन के देव ने बताया कि दो तीन दिन पूर्व से ही सूचना मिल रही थी कि रनिया के जंगल वाले इलाके में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं और लकड़ी का उठाव करने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर वनकर्मियों की छापामारी टीम का गठन किया गया और देर रात रनिया से लकड़ी लेकर बिहार के लिए निकले मिनी ट्रक को जब्त किया गया। रात का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। ट्रक मालिक के नाम मामला दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग लगातार अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करती है।
इस छापामारी अभियान में फोरेस्टर गार्ड प्रवीण सिंह, दीपक मुंडू संजय मुंडा रईस का नाम आदि उपस्थित थे।

Check Also

भुरकुंडा कोयलांचल में सजा धनतेरस का बाजार

🔊 Listen to this भुरकुंडा (रामगढ़)।भुरकुंडा में धनतेरस और दीपावली का बाजार सज गया है। …