कुज्जू(रामगढ़)l माँ दुर्गा के महास्नान को लेकर श्री श्री सार्वजनिक चैत्र दुर्गा पूजा समिति प्राचीन शिव- दुर्गा मंदिर कुजू द्वारा माँ की डोली लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर ढोल नगाड़ा के साथ कुजू बड़ा छठ तालाब पहुंची. यहां पंडित भैरव गांगुली, कंचन चक्रवर्ती, चंदन चक्रवर्ती, गौरव पंडा के द्वारा माता का महास्नान कराया गया. जहां पर माता स्वरूप केले के पौधे का विधि-विधान से पूजन किया गया. इसके बाद सभी लोगों ने जल तथा केले के पौधे को लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया. मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने शंख बजाकर और ढाक व घंटे की मंगलध्वनि के साथ मां का स्वागत किया बाद में सप्तमी को लेकर नवपत्रिका प्रवेश, कलश स्थापना, आंखीदान, प्राण प्रतिष्ठा सहित कई धार्मिक अनुष्ठान कराया गया. कलश यात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष शिवकुमार साहू, सचिव अमित केशरी, कोषाध्यक्ष संतोष मेहता, उपाध्यक्ष लखन प्रसाद, सह- सचिव अंशु गुप्ता, चंदन केशरी, मनोज प्रसाद, रामकुमार प्रसाद, जितेंद्र गुप्ता, ठाकुर प्रसाद, रामप्रसाद साहू, मनोज केशरी, मनीष सिंह, राजवीर केशरी, लकी कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहेl