भुरकुंडा। लोक आस्था के चार दिवसीय चैती छठ महापर्व के शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में भगवान उदीयमान सूर्य का ध्यान करते उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया।भुरकुंडा कोयलांचल सहित भदानी नगर, बासल, पतरातु, लपगा, चैन गड़ा विभिन्न क्षेत्रों में छठ घाट में छठव्रतियों ने अपने पूरे परिवार के साथ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और भगवान सूर्य का ध्यान करते हुए सुख-समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व छठव्रतियां अपने-अपने आवास से दंडवत देते हुए क्षेत्र के विभिन्न छठघाट पहुंची, जहां उन्होंने गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह छठव्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय चैती छठ महापर्व संपन्न हुआ।