रामगढ़lग्राम चेटर के आदिवासी भाई – बहनों की विद्यालय प्रांगण में सरहुल मिलन समारोह सह शोभा यात्रा के संबंध में एक बैठक बुलाई गई थी।बैठक की अध्यक्षता केसर करमाली कर रहे थेl जबकि संचालन का प्रभार श्रीधर मुंडा और मुकेश मुंडा के कंधों पर रहा। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी कल दिनांक 04/04/2025 , दिन शुक्रवार को चेटर ग्राम के आदिवासी भाई – बहन पारंपरिक वेशभूषा तथा आदिवासी सभ्यता की सुंदर परिपाटी का संदेश देती हुई शोभा यात्रा के रूप में चेटर ग्राम से सुभाष चौक तक जाएंगे। शोभा यात्रा का पहला पड़ाव रामगढ़ ब्लॉक के पास रहेगा। इसके बाद सभी ढोल -नगाड़ों की धुन पर नाचते – गाते जिला सरहुल मिलन स्थल सुभाष चौक के आयोजन में सम्मिलित होंगे। शोभा यात्रा में झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी तथा प्रदर्शन का समय दोपहर दो बजे से रात्रि आठ बजे तक रहेगाlबैठक में मुख्य रूप से मोहरलाल पहान , रामचंद्र पहान , पंचम पहान , तेजनाथ बेदिया , नरतन मुंडा , रामरतन बेदिया , भीखमंग मुंडा , बिंदु बेदिया , अमरलाल पहान , मदन करमाली , मनोज मुंडा , जनक पहान , सुरेश मुंडा , सोहन पहान एवं मीरा देवी मुंडा सहित दर्जनों आदिवासी समाज के सदस्य गण उपस्थित थे। उपरोक्त तथ्यों की जानकारी मीडिया प्रभारी राज़ रामगढी ने साझा की है।