नमामि गंगे योजना के तहत चल रहे गंगा स्वच्छता पखवाड़ा में जिला वासियों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

रामगढ़lउपयुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार नमामि गंगे योजना के तहत रामगढ़ जिले में 16 मार्च से 31 मार्च 2025 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थलों जैसे दामोदर भैरवी संगम रजरप्पा,बोकारो नदी दूनी,बिजुलिया तालाब,मुरुबंदा तालाब,टूटी झरना रामगढ़,छतरमांडू तालाब,मरार तालाब, कैथा तालाब, बरकाकाना तालाब, दामोदर नदी घाट, रामगढ़ कॉलेज परिसर, टिस्को परिसर, सीसीएल परिसर एवं विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अभियान के दौरान सफाई अभियान,श्रमदान,नुक्कड़ नाटक, गंगा शपथ, रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और हस्ताक्षर अभियान जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को दामोदर नदी एवं अन्य जल निकाय के स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और जल संरक्षण का संदेश दिया गया।
वहीं जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, टिस्को एवं सीसीएल के अधिकारी-कर्मी तथा आसपास के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य दामोदर तथा अन्य जलस्रोतों की स्वच्छता बनाए रखना एवं समाज में जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली और इसे सतत जारी रखने का संकल्प लिया। जिला प्रशासन, कॉलेज विद्यालय, ग्रामीण एवं स्थानीय कंपनियों के सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

preload imagepreload image
19:49