मुख्यमंत्री ने डीजीपी को दिया आदेश

  • कहा, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ न हो कार्रवाई

रांची l सिरमटोली स्थित फ्लाईओवर के रैम्प को हटाने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रोक लगा दी l सीएम ने पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को यह निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह घटना सरहुल पर्व की भावना से जुड़ा हुआ हैl अतः इस प्राथमिकी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। पुलिस महानिदेशक ने आदेश को तत्काल रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को सूचित कर पालन करने को कहा है। वहीं डीआईजी सह एसएसपी को निर्देश दिया है कि इस कांड में कोई अग्रतार कार्रवाई नहीं की जाए।
मालूम हो कि सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर कुछेक लोगों ने जुलूस निकालकर उग्र प्रदर्शन किया था। उग्र प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने के साथ साथ विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की एवं छीना झपटी की थी। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी ,बल एवं दंडाधिकारियों ने महत्तम संयम का परिचय देते हुए विधि व्यवस्था का संधारण किया था। इस मामले में चुटिया थाना में कांड संख्या 77/2025 सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज किया गया था।

preload imagepreload image
08:48