रामगढ़ में मंगला शोभायात्रा में हिंदुओं का उमड़ा जनसैलाब

  • रामनवमी के पावन अवसर पर महासमिति द्वारा भव्य मंगला शोभायात्रा का आयोजन,
  • क्षेत्रभर में भक्तिमय वातावरण
  • रामगढ़ जिले भर के हजारों राम भक्त मंगला शोभा यात्रा में शामिल हुए
  • जय श्री राम और भारत माता की जय के जय घोष से गूंज उठा पूरा रामगढ़ शहर

रामगढ़। श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के द्वारा मंगलवार को आयोजित मंगला शोभा यात्रा में हिंदुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।रामनवमी और हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर सिद्धू कान्हू मैदान से गाजे-बाजे, ढोल-ताशे और महावीर पताकों के बीच जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष के साथ भव्य मंगला शोभा यात्रा का आयोजन महासमिति के नेतृत्व में किया गया। इस शानदार यात्रा ने क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को धार्मिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का संदेश दियाl रामगढ़ जिले को भक्तिमय वातावरण में डुबो दिया।इस भव्य शोभायात्रा में श्री राम दरबार, हनुमान जी, नारी शक्ति और राम भक्तों द्वारा पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन किया गया, जो विशेष आकर्षण का केंद्र बना। धार्मिकता और श्रद्धा से ओतप्रोत यह यात्रा पूरी श्रद्धा के साथ निकाली गई, जिसमें रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों, अखाड़ों, मंदिरों और सनातन धर्मावलंबियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सभी भक्तों ने ढोल-ताशे की धुन पर झूमते हुए अपनी श्रद्धा अर्पित की और क्षेत्र में समृद्धि और सद्भावना का संदेश दिया। शोभायात्रा का मार्ग बाजार टांड़, चट्टी बाजार, झंडा चौक, गांधी चौक,सुभाष चौक से होते हुए फुटबॉल ग्राउंड तक पहुंचा । यात्रा के मार्ग पर कई स्थानों पर समाज की विभिन्न संस्थाओं के द्वारा श्री राम भक्तों के लिए शीतल पेयजल , बिस्कुट एवं फलों की व्यवस्था की, ताकि यात्रा में शामिल सभी भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यात्रा के दौरान भक्तों ने जय श्री राम, जय हनुमान,राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की और भारत माता की जय जैसे उद्घोषों के साथ पूरे क्षेत्र को गूंजायमान कर दिया। भक्तों ने भगवान श्री राम के गीतों पर नाचते-झूमते हुए इस भव्य यात्रा में भाग लिया, जिससे पूरे वातावरण में एक अद्भुत धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल बन गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक शत्रुघ्न प्रसाद, महासमितिक मुख्य संरक्षक सह पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर,रंजन फौजी, छोटू वर्मा,महासचिव विशाल जयसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने इस आयोजन के संदर्भ में कहा कि यह भव्य मंगला शोभा यात्रा केवल रामनवमी के अवसर पर धार्मिक पर्व को मनाने का अवसर नहीं हैlबल्कि इसका उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के बीच भाईचारे,सौहार्द और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और एकता की भावना को बल मिलता हैl धार्मिक उत्सवों के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया जाता हैlआगे उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने समाज में धार्मिक आस्था को और मजबूती से स्थापित किया हैlयह आयोजन भविष्य में भी इसी प्रकार से हर साल आयोजित किया जाएगा। महासमिति का यह प्रयास समाज में सामूहिकता, भाईचारे और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमारे समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने में भी सहायक होगा। यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व को प्रदर्शित करती हैl बल्कि क्षेत्रीय एकता, संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक के रूप में भी उभरकर सामने आई है। महासमिति द्वारा हर वर्ष इस प्रकार के आयोजन कर समाज में सद्भाव और समरसता को बढ़ावा दिया जाएगाl जिससे भविष्य में समाज में और भी अधिक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। रामनवमी के इस पावन अवसर पर आयोजित इस भव्य शोभायात्रा के दौरान समाज के सभी वर्गों के लोग एक साथ आए और इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। महासमिति द्वारा इस भव्य आयोजन की सफलता पर सभी भक्तों का धन्यवाद किया गयाl सभी से अपील की गई कि वे अपने जीवन में एकता और भाईचारे की भावना को बनाए रखें।


इस अवसर पर पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय नाथ पांडे,मनोज पोद्दार,कमल बगड़िया, राजीव जायसवाल,सुरेश बगड़िया, रंणजय कुमार (कुंटू बाबू),विमल बुधिया,प्रो संजय सिंह,विजय जयसवाल,सरदार अनमोल,धनंजय कुमार पुटुस, भागीरथ पोद्दार, महेंद्र ठाकुर,आशिष शर्मा,राॅकी नायक,रामा करमाली, रंजित साव,सनी महतो,अमर कुशवाहा, विक्की स्वर्णकार,रंधीर बंसरिया,आशीष सिंहा,सौरभ जायसवाल, कुश श्रीवास्तव,रोहित सोनी, प्रवीण कुमार सोनू, विशाल राणा, नीरज मंडल, संजय बनारसी ,रोबीन गुप्ता, नितीश कुशवाहा,दिपक तिवारी, रोहित सोनी, दुर्गा विश्वकर्मा,पंकज दांगी ,संदीप महतो, विशाल आर्यावीर, संदीप कुमार, कुणाल दास, ऋषिकेश सिंह, उज्जवल बरेलिया, श्यामसुंदर शर्मा, आनंद बरेलिया, सनी करमाली, अंकित अग्रवाल, सौरभ वर्मा, राजीव कुमार, टिसी बॉबी, जितेंद्र मंडल, विक्की कुशवाहा, शौर्य प्रसाद, आशीष जयसवाल, पिकेश करमाली, मनोज महतो, सतीश सोनी, मणि शंकर ठाकुर, शशि शेखर, अमित कुमार,अमन राजा,मधु गुप्ता, अर्चना महतो, कीर्ति गौरव, गीता मेहता, सोनी कुमारी, बबली प्रजापति, नूतन ठाकुर,गोला प्रखंड प्रमुख गीता देवी,नेहा कुमारी,अनिशा कुमारी, अंजली कुमारी,

स्मृति सौरभ, रीना शाह,रीना देवी, राठौर देवी,,लक्ष्मी देवी,देवकी देवी, सुनीता ठाकुर, जैस्मिता देवी, मुन्नी देवी, गीता देवी सुषमा देवी, संगीता देवी,पिंकी देवी, किरण देवी, उमा देवी, सुमित्रा देवी, शीला देवी, उमा भारती, निक्की, सविता देवी,अन्नपूर्णा देवी, नेहा कुमारी, अनिशा कुमारी, ममता गोस्वामी, खुशीगोस्वामी, भावना गोस्वामी, प्रिया, कोमल पांडे, कुमकुम कुमारी, खुशीकुमारी, प्रिया गुप्ता, आकांक्षा कुमारी, सिमरन कुमारी, स्वीटी कुमारी, कोमल कुमारी,नंदनी कुमारी, अंजली कुमारी, शालिनी रतन, श्वेताकुमारी,मनीषा कुमारी, लक्ष्मीकुमारी, रिया, शिवानी, मनीषा, रुक्मिणी, रूबी सहित अन्य मौजूद थे।

preload imagepreload image
03:13