- परियोजना पदाधिकारी राकेश कुमार सत्यार्थी के द्वारा मिठाई वितरण और सभी लोगों को दिया बधाई
भुरकुंडा।आज बलकूदरा खुली खदान माइन भुरकुंडा ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है जिसमें 10 लाख टन कोयला और 13 लाख क्यूबिक मीटर ओबी हटाया है और अगले वर्ष बलकूदरा खदान से 8 लाख टन कोयला और 10 लाख क्यूबिक मीटर ओबी को हटाना है इसके उपलक्ष्य में हैं भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी राकेश कुमार सत्यार्थी के द्वारा सभी कर्मी को मिठाई वितरण किया गया और सभी कर्मी को बधाई और शुभकामनाएं दी। वही कहा कि बलकूदरा में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
मौके पर पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, कमर फहीम,बब्लू कुमार, पंकज कुमार सिंह,अविनाश चंद्र, अंकुर विश्वनाथ, अभिषेक कुमार,रिशु कुमार,आकीब जावेद ,रमेश कुमार, अनिल कुमार, धिरेद्भ कुमार, शशि भुषन सिंह, पप्पू सिंह, एस एम राजकुमार, मनोज राम,ओमप्रकाश ओझा ,शलेद सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह,अजीत कुमार, प्रभास दास,रवींद्र साह, बैजनाथ कुमार, बंसत कुमार बसपत,रामानुज प्रसाद, रामदेव महतो,अरविंद सहाय,उमेद्र कुमार, रंजीत एक्का, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अमित पाडेया, दयानंद प्रसाद, रमेश यादव, अजय राणा, जाफरी अहमद, सुभाष तिवारी, भोला खरवार, गगवर गंझु, संजीव कुमार सिंह,मुकुल आनंद,तपन मिश्रा,शालीग्राम, अमीर खान, राहुल कुमार,विकास कुमार आदि मौजूद थेl