प्रकृति से प्रेम एवं आपसी भाईचारा का पर्व है सरहुल: रूचिर तिवारी

पलामू l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने सदर प्रखंड के ग्राम चियांकी की में प्रकृति पर सरहुल का त्यौहार मनायाl जहां पर पाहुन ने उन्हें सम्मानित किया एवं महिलाओं ने प्रकृति की मिठास गुड़ और चना के साथ सखुआ का फूल लगाकर स्वागत किया। मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि आदिवासी परंपरा प्रकृति की सबसे खूबसूरत परंपरा में से एक है जल जंगल जमीन एवं प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प आदिवासी परंपरा के तहत ही शुरू से ही होते आ रही है जरूरत है इसे और सुदीढ़ बनाने की। प्रकृति में ही मनुष्य के साथ-साथ जीव जंतुओं का भी जीवन जीवन छिपा हुआ है प्रकृति के बिना हम सब अधूरे हैं। हम सबको इस सरहुल त्यौहार के अवसर पर प्रकृति के साथ जैन-जंगल जमीन की रक्षा करने का संकल्प लेना होगा तभी यह प्रकृति का परम सरहुल हरियाली का पैगाम लेकर हमेशा आते रहेगा। मौके पर जिला सचिव ने मांडर की थाप पर पाहुन एवं यूवतियों के साथ मांदर खेला। मौके पर उमेश सिंह चेरो ने कहां की जल जंगल जमीन की रक्षा करने का संकल्प ही सरहुल है जिसे हम सब मिलकर मनाएंगे। मौके पर मृत्युंजय तिवारी, करीमन पासवान, संता देवी ,सविता देवी, कांता देवी, अजीत सिंह, राजा सिंह, रमेश उरांव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

preload imagepreload image
00:39