रामगढ़l पुलिस द्वारा सहायक पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार को लाइन हाजिर किए जाने को हिंदू संगठनों ने मुद्दा बना दिया है और इसपर आंदोलन करने की चेतावनी भी सोसल मीडिया पर देखी जा सकती है।
इसी मुद्दे पर हिंदू रक्षा दल के दीपक मिश्रा ने बयान जारी रामगढ़ के पुलिस कप्तान से सवाल पूछा की जब ईद,रामनवमी और सरहुल जैसे त्योवहारों पर व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए पुलिस अधिकारी स.पु.नि. सुजीत कुमार जी ने क्या गुनाह कर दिया था जो उन्हें लाइन हाजिर किया गया है ?
श्री मिश्रा ने आम जनता के बीच इस मामले को लेकर चल रही चर्चाओं का जिक्र करते हुए बताया की पिछले दिनों सुजीत कुमार दल बल के साथ संवेदनशील क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा ईद और रामनवमी को लेकर सुरक्षा संबंधी सूचना एवं चेतावनी दी जा रही थी जिसका वीडियो वायरल हुआ जिसके कारण उनके ऊपर कार्यवाही हुई है।क्या ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुरक्षात्मक घोषणा करना कोई गुनाह है ? उन्होंने कहा की अगर जल्द इसका निलंबन वापस नही लिया जाता है तो हिंदू रक्षा दल भी तमाम हिंदू संगठनों के साथ इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा।