1 अप्रैल को गोला में बजरंग दल भव्य मंगला शोभायात्रा निकालेगी

  • बजरंग दल मंगला शोभा यात्रा में रामभक्तों के स्वागत के लिए तैयार है:शिवा प्रजापति

गोला(रामगढ़)। विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल गोला के द्वारा गोला में 1 अप्रैल को आयोजित भव्य मंगला शोभा यात्रा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।इसकी जानकारी सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद गोला के सह मंत्री शिवा प्रजापति ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 तथा श्री रामोत्सव के तहत 1 अप्रैल को गोला में आयोजित मंगला शोभायात्रा कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गई।इस मंगला यात्रा में गोला प्रखंड क्षेत्र के सभी 21 पंचायतो से सैकड़ों की संख्या में राम भक्त शामिल होंगे,मंगला शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है ताकि यात्रा में किसी भी राम भक्त को कोई परेशानी नहीं हो।मंगला शोभा यात्रा 1 अप्रैल को सुबह 9 बजे चक्रवाली दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर, मगनपुर, सोसोकलां हेतमपुर, मठवाटांड से गोला होते हुए रामगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। मंगला शोभा यात्रा को लेकर गोला प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह भगवा ध्वज लगाया गया है।

preload imagepreload image
00:17