श्री सनातन महापंचायत ने विभिन्न जिलों में महापंचायत का विस्तार किया

रांची l श्री सनातन महापंचायत ने विभिन्न जिलों में सनातन महापंचायत का विस्तार किया हैl जिसके तहत आज चतरा जिला के संयोजक के रूप में श्रीनिवास, रामगढ़ जिला में संयोजक राजीव जायसवाल एवं धनबाद जिला में मदन तिवारी को संयोजक नाम की घोषणा आज श्री सनातन महापंचायत झारखंड के द्वारा की गई ।
जिले में सनातनी पर्व त्यौहार तथा आपसी एकता और जनजागरण आपके माध्यम से पूरे जिले में सुचारू रूप से चलेगी ऐसी आशा और मंगलकामना l
सनातन महापंचायत के मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा संयोजक संजय कुमार जायसवाल कुमार राजा लल्लू सिंह सबलू मुंडा सहित महापंचायत के सदस्य के उपस्थिति में संयोजक बनाए जाने की चिट्ठी प्रदान की गईl

preload imagepreload image
02:47