माता वैष्णों देवी मंदिर में बासंती नवरात्र पर पूजन अनुष्ठान जारी


रामगढ़। झंडा चौक के माता वैष्णों देवी मंदिर में बासंती नवरात्र पर पूजन व अनुष्ठान जारी है। मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा द्वारा अनुष्ठान के मुख्य यजमान सुमित मारवाह व उनकी पत्नी जया मारवाह से विधिवत पूजन कराई जा रही है। आठ दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान 4 अप्रैल की संध्या 3:30 बजे से माता की चौकी एवं 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे से भंडारा का आयोजन किया गया है। वहीं पंजाबी हिन्दू बिरादरी के तत्वावधान में मां वैष्णों मंडली रामगढ़ द्वारा 3 अप्रैल की रात्रि 7:30 बजे से माता की चौकी एवं 5 अप्रैल की सुबह 7:30 बजे से भंडारा का प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को आर्टिफिशियल फूलों एवं विद्युत सज्जा कर आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर पंजाबी हिन्दू बिरादरी व माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एससी वासुदेव एवं महासचिव महेश मारवाह के अलावे सभी पदाधिकारी व सदस्य जोर शोर से जुटे हुए हैं।

preload imagepreload image
02:25