रामगढ़l शहर के बाजार समिति स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रामगढ़ में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव शंकर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल, सदस्य शारदा प्रसाद, प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। आचार्य आशीष अग्रवाल ने मंच संचालन करते हुए परीक्षा परिणाम की घोषणा की जिसमें सभी कक्षा से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।वहीं वाटिका खंड में आरोही मेहता कक्षा नर्सरी से 99.8 प्रतिशत अंक लाकर पूरे विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। आरोही मेहता ने सत प्रतिशत उपस्थिति भी अपने नाम दर्ज कराई। वही शिशु मंदिर में परिनिधि तिवारी ने सर्वाधिक अंक 93.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्या मंदिर में कक्षा सप्तम से चाहत कुमारी और कोमल कुमारी ने सर्वाधिक अंक 95.2 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल रही। मौके पर सत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले भैया बहनों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने कहा भैया बहन यदि शत प्रतिशत उपस्थित ला रहे हैं। तो कहीं ना कहीं इसका श्रेय अभिभावकों को मिलना चाहिए। उन्होंने सभी भैया बहनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिशु मंदिर में आदर्श भैया का पुरस्कार हिमांशु कुमार तथा आदर्श बहन का पुरस्कार आरोही कुमारी ने हासिल किया वही विद्या मंदिर में आदर्श भैया का पुरस्कार विजय श्री प्रसाद एवं आदर्श बहन का पुरस्कार कोमल कुमारी ने प्राप्त किया। अपने बच्चों का परिणाम जानने के लिए भारी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित हुए।
परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी सभी भैया बहनों को प्रोत्साहित किया और शिक्षकों के समर्पित प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर अभिभावक भी उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों की मेहनत और लगन की प्रशंसा की। मौके पर परीक्षा प्रमुख महेश्वर महतो के अलावा सभी आचार्य दीदी जी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।