भुरकुंडा। रिवर साइड भुरकुंडा शास्त्री पार्क दुर्गा मंडप में संतोष पंडित जी के द्वारा चैती नवरात्र के उपलक्ष्य पर आज क्लश स्थापना किया गया। पंडित संतोष ने बताया कि नवरात्र में पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है.पौराणिक मान्यताओं के अनुसार,पूर्वजन्म में शैलपुत्री का नाम सती था। मौके पर शास्त्री पार्क दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष रामनरेश सिंह, सचिव संतोष यादव, असीम धार, दिलीप सिंह, संजय कुमार, सन्यासन घोष, आनंद सिंह, धनंजय सिंह ,नीतू सिंह ,रूपा कुमारी वर्मा,रेखा देवी, पीयूष दत्त,संजीव चक्रवर्ती, मनोज सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थेl