चैती नवरात्रा के मौके पर मां छिनमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

  • रामगढ़ में माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

रामगढ़ l देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ में से एक मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा में चैती नवरात्रा की पूजा अर्चना आरंभ हो गई हैl मंदिर में रविवार के अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गयाl
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ छिनमस्तिका मंदिर में चैती नवरात्रा के मौके पर विशेष पूजा अर्चना हो रही हैl


प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिनमस्तिका मंदिर में चैती नवरात्रा के मौके पर जिला प्रशासन और रजरप्पा मंदिर न्यास समिति की ओर से विशेष तैयारी की गई हैl वही आचार्यगण चैती नवरात्रा के मौके पर माता की पाठ और हवन पूजन करते नजर आएl नवरात्र को देखते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ होने की तैयारी की गई हैl भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैंl


वही चैती नवरात्रा के मौके पर रामगढ़ जिला के अन्य स्थानों पर भी पूजन की जा रही है l रामगढ़ शहर के पटेल चौक के निकट स्थित प्रसिद्ध महामाया टूंगरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जा रही हैl वहीं शहर के गोलपार में स्थित पुरनी मंडप में भी विशेष पूजा अर्चना हो रही हैl शहर के झंडा चौक में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष पूजा अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैंl
वही रामगढ़ बरकाकाना मार्ग पर स्थित मां बंजारी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आईl नवरात्र के मौके पर यहां माता की पूजा अर्चना करने वालों की अच्छी खासी भीड़ होती हैl

preload imagepreload image
05:26