पतरातु(रामगढ़)। पतरातू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजाl बता दें कि बिना टॉकीज के समीप नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर में बीते रात दान पेटी और पूजन सामग्री सहित अन्य सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस ने सोहेल अंसारी को गिरफ्तार किया गयाl वहीं दुसरी ओर पतरातु न्यू मार्केट बैंक रोड निवासी संतोष भुइंया पिता स्व झरी भुइंया ने अपने पत्नी सुनीता देवी को खाना परोसने में देरी होने से घर पर हुई नोंक-झोंक में पत्नी को लोहे का रड से मारकर हत्या कर दिया था।उक्त मामले का सत्यापन किया गयाl जिसमें सत्य पाया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में भेजा।
इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंदिर में चोरी हुई सामग्री की बरामदगी कर ली गईl साथ ही केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा विगत कुछ दिन पहले घात लगाए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया थाl जिसके बाद भुक्तभोगी ने पतरातु थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थीl जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोर को चोरी के समान सहित गिरफ्तार किया गया है।