पूरे क्षेत्र से निकलेगी रामनवमी जुलूस, दुर्गा मंडप के स्टेज पर होगा महावीर पताका मिलन समारोह

  • प्रभात फेरी व क्षेत्र भ्रमण के जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का होगा पालन:हरिरत्नम साहू

बरकाकाना (रामगढ़)lमहावीर मंडल अखाड़ा समिति घुटूवा की बैठक रविवार को दुर्गा मंडप नयानगर बरकाकाना के स्टेज पर आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जगनारायण सिंह व संचालन हरि रत्नम साहू द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अखाड़ा के संस्थापक सदस्य जितेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनवमी महासमिति रामगढ़ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली शामिल हुए। बैठक की शुरूआत नववर्ष की बधाइयों के साथ किया गया। इस दौरान रामनवमी के दिन सुबह छह बजे महावीरी पताके के साथ प्रभात फेरी पूरे क्षेत्र का भ्रमण करने व दोपहर तीन बजे विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा शोभा यात्रा निकालने व क्षेत्र भ्रमण के बाद श्रीश्री दुर्गा मंडप स्टेज पर अखाड़ा मिलन सामराेह का आयोजन किया जाएगा। मिलन समारोह के दौरान विभिन्न अखाड़ा से आए खिलाड़ियों द्वारा परंपरीक शस्त्र व लाठी का खेल का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही पौराणीक कथाओं पर आधारित जीवंत झांकी प्रस्तुत किया जाएगा। समिति के लोगों द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुशासन का पालन करने व जिला प्रसाशन के निर्देशों का पालन करने यह बात कही गई। रामनवमी जुलुस में बनारस के ओघड़ नृत्य, शिव विवाह झांकी तथा राधाकृष्ण की झांकी मुख्य रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। श्री श्री रामनवमी महासमिति रामगढ़ के अध्यक्ष भोपाली द्वारा बरकाकाना क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा समिति कोई लोगों से एक अप्रैल को एमएमटी ग्राउंड रामगढ़ से निकलने वाले मंगला जुलुस में शामिल हाेने का आह्वान किया गया। मौके पर संजय लाला, आशुतोष सिंह, कुश श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, लव कुमार प्रसाद, रंजीत राम, कृष्णा कुमार पाठक, रामा ठाकुर, शंकर कालिंदी, सुशील कुमार, गिरीशंकर महतो, विक्रम कुमार, राहलू बरियार, रंजय सिंह, जगदीश सिंह, अनिल महतो, नागेंद्र सोनी, मुन्ना कुमार, सरोज यादव, संतोष कुमार, विवेक कुमार सिंह, रितेश कुमार दुबे, दीपक महतो, राजकमुार महतो, श्यामनंदन महतो, बासु, सुमित कुमार, तरूण कुमार, बसंत कुमार सिंह, मुंगालाल करमाली, दिलीप कुमार, दिलीप महतो, गोविंद लाल महतो, परिमल सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

preload imagepreload image
14:23