माता वैष्णों देवी मंदिर में कलश स्थापना के साथ बासंती नवरात्र अनुष्ठान शुरू

रामगढ़। शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में रविवार को बासंती नवरात्र अनुष्ठान कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ। मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा ने बासंती नवरात्र पूजन के मुख्य यजमान सुमित मारवाह व उनकी पत्नी जया मारवाह से कलश स्थापना कराने के बाद विधिवत पूजन आरंभ किया। आठ दिवसीय इस बासंती नवरात्र अनुष्ठान के अवसर पर माता वैष्णों देवी मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर को फूलों एवं विद्युत सज्जा कर आकर्षक बनाया गया है। रविवार की सुबह पांच बजे से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा मंदिर परिसर भक्तों के जयकारे से गुंजायमान होता रहा। माता के भक्तों की भीड़ को देखते हुए पंजाबी हिन्दू बिरादरी के तत्वावधान में माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए हैं। पंजाबी हिन्दू बिरादरी व माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव व महासचिव महेश मारवाह के अलावे बिरादरी के सभी सदस्य बासंती नवरात्र के अवसर पर आगामी 4 अप्रैल को माता की चौकी एवं 6 अप्रैल को होने वाले भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

preload imagepreload image
04:32