ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग-मार्च

भुरकुंडा । पतरातु पुलिस अनुमंडल क्षेत्र भुरकुंडा,पतरातु, बरकाकाना, बासल,भदानीनगर में ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व को लेकर पतरातु सर्किल इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया , मौके पर फ्लैग-मार्च कर रहे इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार, पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता, बरकाकाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा,बासल थाना प्रभारी कैलाश प्रसाद, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्राहमत कुमार मौजूद थे कहा क्षेत्र के सभी लोग आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को मनाए। साथ ही कहीं भी किसी प्रकार का व्यवधान हो या किसी प्रकार की कोई घटना हो तो इसकी सूचना पुलिस प्रशाशन को दें। कहा एक सप्ताह के अंदर चार त्यौहार है। सभी लोग अपने पर्व त्यौहार को अच्छे से मनाए और कानून को हाथ में न ले। खासकर किसी प्रकार का कोई भी अफवाह सोशल मीडिया या और कहीं फैलाने का कोशिश करता है तो अफवाहों में न आकर इसकी जानकारी त्वरित पुलिस प्रशाशन को दें।

preload imagepreload image
08:50