- दिल्ली के उमराव होटल में हुई थी प्रतियोगिता आयोजित, देश के विभिन्न राज्यों से 36 प्रतिभागी हुए थे शामिल
हजारीबाग l दिल्ली में आयोजित हुए मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में हजारीबाग की बेटी व बहू एकता राजहंस ने मिस इंडिया और झारखंड क्वीन का खिताब जीत लिया। उन्होंने इस खिताब को जीतकर न सिर्फ हजारीबाग को बल्कि झारखंड को गौरवान्वित किया है। एकता राजहंस का शहर के कानी बाजार आशा अपार्टमेंट में ससुराल और कांग्रेस ऑफिस रोड में मायका है। हजारीबाग के नाम को रौशन करने वाली एकता हजारीबाग शहर की बेटी और बहू दोनों है।बातचीत में कहा कि अभी तो मैं दिल्ली में हूं। इस प्रतियोगिता में मैं मिस झारखंड क्वीन और मिस इंडिया 2025 चुनी गई हूं। प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के उमरांव होटल में हुआ था। 25 मार्च से 28 मार्च तक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके आयोजक विनीता श्रीवास्तव थीं। जबकि बतौर जज एक्टर राहुल देव और मॉडल आरुषि निशांक थे। मिस इंडिया की विजेता एकता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 36 प्रतिभागी शामिल हुए थे। इसके पूर्व के सिलेक्शन में कई प्रतिभागी थे । जिसमें से चुनकर 36 लोग प्रतियोगिता में गए। जिनमें उत्तराखंड, पंजाब,दिल्ली, गुजरात, हरियाणा ,तमिलनाडु आदि प्रदेश से प्रतिभागी थे। जबकि झारखंड से वे अकेली थीं। चार राउंड का प्रतियोगिता था। जिसमें फर्स्ट राउंड ट्रेडिशनल, सेकंड राउंड ब्रांड टी-शर्ट वॉक, थर्ड राउंड ब्लैक ड्रेस वॉक और फोर्थ राउंड में डिजाइनर ड्रेस वॉक एवं क्वेश्चन आंसर राउंड था।