पतरातु न्यू मार्केट पानी टंकी स्थित शराबी पति ने अपनी पत्नी को लोहे की रड से मारकर की हत्या

पतरातु।पतरातु न्यू मार्केट पानी टंकी स्थित शराब के नशे में शराबी पति ने अपनी पत्नी की लोहे की रड से मारकर निर्मम तरीके हत्या कर दी।जिससे इलाके में फैली सनसनी, और पति पत्नी का रिश्ता तार तार हो गई,जानकारी अनुसार संतोष भुइंया ग्राम पतरातु न्यू मार्केट पानी टंकी का रहने वाला है जो आज शराब के नशे में चूर होकर अपने घर आकर पत्नी से खाना परोसने को कहा लेकिन पत्नी सुनीता देवी जो किसी कारणवश समय पर पति को खाना नहीं दिया गया, जिससे शराबी पति को गुस्से आ गई और पति पत्नी के बीच हुई नोंक-झोंक में शराबी पति ने अपनी पत्नी को लोहे की रड से मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई, जिससे घटनास्थल पर ही पत्नी सुनीता देवी की मौत हो गई,

शोर शराबा के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शराबी पति को पकड़ा गया और पतरातु पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता घटनास्थल पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर पतरातु थाना लाया गया, साथ ही जांच पड़ताल कर शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुटी, बता दें कि मृतक सुनीता देवी का छह बच्चे हैं जिसमें दो बेटियां की शादी हो चुकी है वहीं मां की मौत हो गई दुसरे और पिता को जेल भेजा जाएगा तो इससे चारों बच्चे बेसहारा हो जाएंगे। थाना प्रभारी से पूछें जाने पर कहा कि आरोपी संतोष भुइंया ने अपने गलती को स्वीकार किया है कहा मुझसे अंजाने में गुस्से में यह हादसा हत्या हो गई है।

preload imagepreload image
12:33