रामनवमी सरहुल व ईद को लेकर बरकाकाना ओपी क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च

बरकाकाना (रामगढ़)lरामनवमी सरहुल व ईद शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर बरकाकाना ओपी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में पतरातु, भुरकुंडा, बासल, भदानी नगर व बरकाकाना ओपी प्रभारी दलबल के साथ शामिल हुए। फ्लैग मार्च पतरातू, भुरकुंडा, बासल, भदानीनगर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए बरकाकाना पहुंचे। जो दुर्गी बस्ती बरकाकाना,मसमोहन, तेलियातू, पीरी सहित अन्य स्थानों का फ्लैग मार्च किया गया। बरकाकाना ओपी प्रभारी द्वारा बताया गया कि रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है। ताकि क्षेत्र के लोग भयमुक्त होकर शांति और सद्भावना के साथ रामनवमी ईद व सरहुल पर्व मना सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी त्योहारों में बरकाकाना ओपी पुलिस लगातार क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखे जाने को लेकर लगातार गश्त किया जाएगा। मौके पर विभिन्न थाना के अधिकारी व आरक्षी शामिल थे।

 

preload imagepreload image
10:59