पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल रहे एरिया कमांडर धराया

  • लातेहार के कटिया जंगल में संगठन के सदस्यों के साथ घटना को अंजाम देने के लिए बना रहा था योजना

रांची l लातेहार के छिपादोहर थाना क्षेत्र में जेजेएमपी के एरिया कमांडर को पुलिस गिरफ्तार किया हैl लातेहार के कटिया जंगल में पुलिस छापेमारी कर पकड़ा है. पकड़े गए उग्रवादी संगठन के सदस्यों के साथ घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. हालांकि मौके पर से करीब 5 उग्रवादी फरार होने में कामयाब रहा. पलामू जिले चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया कलां निवासी उग्रवादी मुरारी भुईयाँ उर्फ छोटू जी उर्फ पप्पू पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में भी शामिल रहा है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सक्रिय दस्ता छिपादोहर थाना क्षेत्र के कटिया जंगल में साईन बोर्ड के पास एकत्रित होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. क्यूआरटी, सीआरपीएफ व बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम कटिया जंगल में साईन बोर्ड के करीब पहुँची तो पुलिस को देखते ही वहाँ पर एकत्रित लोग अपना-अपना हथियार एवं सामान लेकर भागने लगे. इसी क्रम मुरारी भुइयां को पकड़ा गया. अन्य उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए उग्रवादी मुरारी भुइयां ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिबंधित जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के एरिया कमाण्डर है. भागने वाले में उग्रवादी में सब जोनल कमाण्डर अखिलेश यादव, एरिया कमाण्डर बैजनाथ सिंह, एरिया कमाण्डर विजय यादव, एरिया कमाण्डर ध्रुव राम उर्फ ध्रुव जी, कैडर सदस्य बुतरू भुईयाँ उर्फ छोटू का नाम शामिल है. आगे बताया कि अपना हथियार भागने के क्रम में दस्ता के सदस्य बुतरू भुईयाँ उर्फ छोटू को दे दिया था. जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमों पप्पू लोहरा के कहने पर ये अपने दस्ता के साथ मिलकर लातेहार एवं पलामू जिला में ठेकेदारों एवं व्यवसायियों से लेवी वसूली, आगजनी, फायरिंग, हत्या करते है. साथ ही बताया कि लातेहार के बोकाखाँड़ व हेरहंज में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था.
छिपादोहर थाना में पूर्व से एक मामला दर्ज हैl

preload imagepreload image
03:56