सरहुल पर्व एवं रामनवमी के अवसर पर विद्युत व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा हेतु सभी सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक

  • सरहुल एवं रामनवमी के जुलुस के दौरान मेडिकल टीम तैनात रहेगी
  • आगामी पर्व के दौरान सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
  • सभी निजी कंपनीयों के मोबाइल/ यूटिलिटीज केबल को व्यवस्थित करने के निर्देश

रांची l उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज 29 मार्च को कार्यालय कक्ष में सरहुल पर्व 2025 के अवसर पर विद्युत व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा हेतु सभी सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गयाl
इस महत्वपूर्ण बैठक में उपायुक्त द्वारा क्रमवार सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सरहुल जुलुस एवं रामनवमी जुलुस मार्ग में सड़क मरम्मती, जेनेटर द्वारा बिजली व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, सुरक्षा हेतु सी.सी. टीवी, ड्रोन कैमरा एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने विशेष रूप से कहा की सरहुल और रामनवमी जुलुस के दौरान बिजली के तार व्यवस्थित एवं खुले हुए न हो यह सुनिश्चित कर ले। जब तक जुलुस रात्रि में वापस नही हो जाती है, तब तक बिजली आपूर्ति न बहाल करें। सुनिश्चित होने के बाद में विधुत बहाल किया जाए। इसके लिए माइक्रो लेवल मॉनिटरिंग करें।
सरहुल एवं रामनवमी के जुलुस के दौरान मेडिकल टीम तैनात रहेगी इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल टीम, जुलुस के साथ एम्बुलेंस इस दौरान तैनात रहेगी। ताकि किसी भी परिस्थिति जुलुस में शामिल श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध रहें। इसके साथ प्रमुख जगहों में भी स्वास्थ्य टीम तैनात रहेगी।
आगामी सरहुल पर्व में जिला प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो में विशेष साज-सज्जा किया जाएगा एवं प्रमुख जगहों पर रंगा-रंग कार्यक्रम झारखण्ड की संस्कृति पर आधारित होगी। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारियों में लगा है, की इस प्राकृतिक महापर्व को भव्यता के साथ संपन्न कराया जा सकें।
सरहुल पर्व एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को लगाया जायेगा, आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं, साथ ही ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि असामाजिक तत्व किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं उठा पाए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक किसी तरह से बाधित ना हो रूट को ध्यान में रखते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
उपायुक्त द्वारा सभी सरकारी एवं निजी मोबाइल कंपनीयों के मोबाइल केबल को व्यवस्थित करने के निर्देश देते हुए कहा है, की सभी प्रस्तावित मार्ग में अपने-अपने मोबाइल केबल को व्यवस्थित कर ले। ताकि जुलुस सभी प्रस्तावित मार्गो से सुगमता पूर्वक निकल जाए। अगर सम्बंधित कंपनी अपने केबल व्यवस्थित नहीं करती है तो उन पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगाl

preload imagepreload image
00:14