मांडू(रामगढ़)। शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मांडू थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का टर्न आउट चेक किया गया। कीट परेड निरीक्षण के क्रम में एक पुलिस के टर्न आउट में कमी पाई गई, जिसे भविष्य के लिए हिदायत किया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा, थाना प्रभारी रामप्रवेश पासवान समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों के उपस्थिति में निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में भवन, शौचालय, चाहरदीवारी, संतरी पोस्ट, सरकारी संपति, स्वीकृत बल, गोली बारूद, भंडार, उत्पाद शुल्क, और अफीम अधिनियम के अधीन कारखानों, दुकानों की सूची, लंबित कांडों की सूची, मुख्य हाट, बाजार, मेला की सूची, ग्राम पंचायत के मुखिया, सरपंच तथा प्रखंड समिति की सूची, निगरानी में रखे गये दागियों की सूची, सीमावर्ती अपराध आंकड़ा एवं अपराधियों की सूची, अपराध मानचित्र, सरकारी अधिसूचना जिसके अंतर्गत थाना का सृजन हुआ है, थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों का कार्य विवरणी तालिका , उग्रवादी पंजी, आगत निर्गत पंजी, गिरोह पंजी, डकैती, लूट, गुंडा, गिरोह हाजत, शस्त्र पंजी समेत कई पंजियों का समीक्षा किया गया। तथा पाये गये त्रुटियों को दूर करते हुए तख्तियों, पंजियों को अद्यतन करने तथा पुराने फटे हालत में पाये गये पंजियों को नये पंजी में संधारित करने हेतु थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को क्षेत्र में हो रहे हैं सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने, वाहन चेकिंग करने तथा जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक साइन बोर्ड लगाने आदि सुरक्षात्मक उपाय के साथ ही थाना क्षेत्र में भी आई पी गतिविधि होने पर आवश्यक सुरक्षा प्रदान हेतु निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी को संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों एवं अन्य अपराधी गिरोह जिनके द्वारा विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। तथा क्षेत्र में भय का माहौल बनाया जा रहा है। इसकी सूचना का संकलन कर कठोर कार्रवाई करने के साथ ही क्षेत्र में समय एवं स्थान बदलकर पेट्रोलिंग करने ,आगामी ईद, सरहुल एवं महारामनवमी महापर्व में विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु 24/7 मुस्तैद रहने, संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर रखने एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने थाना में आने वाले आम जनता के शिकायतों को गंभीरता से सुनने, शीघ्र निष्पादन करने तथा आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया।