- संगठित आपराधिक गिरोह पर अंकुश लगाना प्राथमिकता : गौरव गोस्वामी
पतरातु(रामगढ़)l जिला के पतरातू के नये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आईपीएस गौरव गोस्वामी ने पदभार ग्रहण करने के साथ शुक्रवार को उन्होंने प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संगठित अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता रहेगी। स्ट्रेटजी बनाकर आपराधिक गिरोहों और उनके सदस्यों पर दर्ज मामलों के संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अपनी शिकायतों और समस्याओं को लेकर स्थानीय थाने में संपर्क करें। निवारण नहीं होने पर एसडीपीओ कार्यालय के दरवाजे सभी के खुले हैं। लोग कभी भी बेझिझक संपर्क कर सकते हैं।
बताते चलें कि एसडीपीओ के रूप में आईपीएस अधिकारी गौरव गोस्वामी की यह पहली पोस्टिंग है। वे 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रहनेवाले हैं।