नवरात्रि में मंदिर आने-जाने के रास्ते में मांस की बिक्री ना हो : मनोज मिश्र

गोला(रामगढ़)lचैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। प्रत्येक दिन एक देवी का पूजन किया जाता है और हर देवी के स्वरूप में अलग-अलग प्रकार की शक्ति और आशीर्वाद समाहित है। इस नवरात्रि का विशेष महत्व है। गोला थाना के समीप सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में वर्षों से चैती दुर्गा पूजा होती है। जिसे बासंती दुर्गा पूजा भी कहते हैं। इसकी जानकारी देते हुए श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के संयोजक मनोज मिश्र ने कहा है कि मंदिर आने जाने के मार्ग में सालों भर होती है, जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालु को परेशानी होती है। कहा गया कि मांस बिक्री में नवरात्रि के दौरान प्रतिबन्ध लगे। मनोज मिश्र ने बताया कि इस बार नवरात्रि 8 दिन की होगी
लेकिन प्रतिमा विसर्जन 7 अप्रैल को होगा। प्रतिपदा 30 मार्च को मां शैलपुत्री, द्वितीया 31 मार्च को मां ब्रह्मचारिणी, तृतीया 1 अप्रैल को मां चंद्रघंटा, चतुर्थी /पंचमी 2 अप्रैल को मां कूष्मांडा/ स्कंदमाता, षष्ठी 3 अप्रैल को मां कात्यायनी, सप्तमी 4 अप्रैल को मां कालरात्रि, अष्टमी 5 अप्रैल को मां महागौरी, नवमी 6 अप्रैल को मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी। पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने पूजा को लेकर 29 मार्च की संध्या में एक बैठक आयोजित किया है। बैठक में क्षेत्र के लोगों से शामिल होने की अपील की है। बताया गया कि 29 मार्च शनिवार को ही मंदिर परिसर में खिचड़ी भोग का वितरण किया जाएगा।

preload imagepreload image
12:38