धनबाद l आज एक बड़ी कार्रवाई के तहत सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम ने जाने-माने कोयला व्यवसायी अनिल गोयल के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान मटकुरिया स्थित उनके आवास, हार्डकॉक प्लांट और डिपो में अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई में सीआरपीएफ का भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया हैl ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। अधिकारियों ने अभी तक छापेमारी के कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह टैक्स चोरी और अनियमितताओं से जुड़ी जांच का हिस्सा हो सकता है।
इस छापेमारी की खबर फैलते ही जिले के कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।फिलहाल, अधिकारियों की टीम गोयल के व्यापार से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रही है। इस रेड के परिणाम और विभाग की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।