- राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात
रांची l आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार से भी राजभवन में जाकर मुलाकात कीl बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल आज झारखंड दौरे पर हैंl वे कल उड़ीसा दौरे पर थेlबीजेपी का सांगठनिक चुनाव चल रहा है और ऐसे में वे राष्ट्रीय पर्यवेक्षक भी हैंl झारखंड में भी बीजेपी का सांगठनिक चुनाव चल रहा हैl बुथ से लेकर जिले के चुनाव की प्रक्रिया हो रही हैl उसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष का भी चयन होना हैlइस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष के भी घोषणा होने की संभावना हैl
झारखंड बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने जानकारी देते हुए कही कि सांगठनिक चुनाव की दृष्टिकोण से ही उनका यह दौरा हैl इससे पहले भी सांगठनिक चुनाव को लेकर हो रही बैठक में शामिल हुए थेl इस बार भी सांगठनिक चुनाव को लेकर ही संगठन महामंत्री से चर्चा करेंगेlफिलहाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी झारखंड से बाहर हैl