ईद, सरहुल, रामनवमी पर्व को लेकर पतरातू थाना में शांति समिति की बैठक

  • विभिन्न संप्रदायों के प्रबुद्ध रहे उपस्थित, एसडीपीओ, बीडीओ व प्रभारी के द्वारा दिए गए कई दिशा-निर्देश

पतरातु। रामगढ़ जिला के पतरातू थाना में परिसर में आज आगामी ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व जैसे बड़े त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र के विभिन्न संप्रदायों के प्रबुद्धजनो,समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों के साथ एक शांति समिति की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता गौरव गोस्वामी एसडीपीओ पतरातू व बीडीओ पतरातू मनोज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से की। वहीं का संचालन शिवलाल कुमार गुप्ता पतरातू थाना प्रभारी ने किया। इस अवसर पर अन्य पुलिस पदाधिकारियों में एसआई प्रदीप रजक, अजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह शामिल थे। बैठक में स्पष्ट तौर पर प्रशासन के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि आगामी रामनवमी के त्यौहार में जो भी जुलूस निकले उसमें अन्य संप्रदायों के द्वारा किसी तरह की विघ्न बाधा उत्पन्न ना की जाए। साथ ही रामनवमी के सभी अखाड़ों के संचालकों को भी यह निर्देश दिया गया कि रामनवमी जैसे पावन पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपूर्ण करें। ऐसा कोई भी आयोजन नहीं की जाए जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल उत्पन्न हो अन्यथा वैसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं ईद को लेकर भी यही बात कही गई कि बड़े ही शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद जैसे पाक त्योहार को पूर्ण करें और क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बहाल करने में अपना सहयोग करें। किसी भी संप्रदाय के किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि क्षेत्र की शांति और माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो बिना किसी संकोच के उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कहा गया कि डीजे व प्रतिबंधित गाने प्रतिबंध रहेगा। सभी आखाड़ा संचालक अपने-अपने आखाड़ा के आयोजन के दौरान ड्रोन से कार्यक्रम को कवरेज करेंगे। वहीं बैठक में मुख्य रूप से मुखिया किशोर कुमार महतो, गिरजेश कुमार, पानी देवी, ज्योति गुप्ता, अजय सिंह, सुजीत कुमार पटेल, विरेन्द्र झा, राहुल रंजन, बंधन गंझू, विजेंद्र मुंडा, निर्मल जैन, शशि पाठक, गुड्डू सिंह, महावीर अग्रवाल, राहुल कुमार सिंह, अरविंद सिंह, रंजीत बेसरा, उपेन्द्र सिंह, प्रदीप महतो, आलम अंसारी, रंजन भगत, अवधेश चौरसिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।

preload imagepreload image
10:23