रामगढ़lजय श्री महाकाल मण्डली रामगढ़ के तत्वधान में कार्यक्रम स्थल पर 1 बैठक रात्रि 7 बजे हुईl साथ मे सरदार अनमोल सिंह को कैंट नगर संसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर मण्डली के तरफ से उनका अभिनन्दन समारोह भी किया गयाl ततपश्च्यात विचार विमर्श के साथ रामनवमी की तैयारी के लिए आपस मे सहमति ये बनी की मंगला जुलूस जो कि 1 तारिक को निकल रहाl उसके लिए मण्डली शर्बत व चना का वितरण कर सेवा देगी l नवमी के दिन 3 बजे से कार्यक्रम स्थल पर ही चना गुड़ का भोग हनुमान जी लगाने के बाद प्रसाद स्वरूप सबके बीच बटा जायेगाl जिला प्रशासन से अनुरोध होगा कि झंडा चौक तालाब से थाना चौक तालाब तक लाइट की व्यवस्था कर साथ साथ पुलिस पिकेट भी बनाये पिछले वर्ष की तरह lic भवन के समीन ताकि अंधेरा न रहे र कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए आवेदन भी जिला प्रशासन को दिया जयेगा।