दुलमी अंचल अंतर्गत उरबा एवं भालू मौजा में जमीन रसीद नहीं कटने एवं पंजी 2 के सत्यापन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक

रामगढ़ l जिला अंतर्गत दुलमी अंचल के उरबा एवं भालू मौजा में पंजी 2 की अनुपलब्धता होने के कारण जमीन का ऑनलाइन रसीद नहीं कटने एवं पंजी 2 के सत्यापन को लेकर गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अंचल अधिकारी दुलमी एवं ग्रामीणों के साथ उरबा एवं भालू मौजा में जमीन रसीद कटने व पंजी 2 के सत्यापन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गयी। समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त के द्वारा अंचल स्तर पर समिति गठित कर संबंधित मौजा में गैर मजरूआ भूमि एवं अधिग्रहित भूमि का संबंधित रिकॉर्ड रूम से सत्यापन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा उपायुक्त ने समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा करने, भूमि का भौतिक सत्यापन सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।

preload imagepreload image
21:45