Breking News झारखंड में हत्याओं का दौर जारी: भुरकुंडा में युवक की गला रेतकर हत्या

  • मौके पर पहुंची चार थाने की पुलिस

भुरकुंडा। झारखंड के रामगढ़ जिला में फिर एक बार हत्या हुई है l अपराधिक घटनाओं के लिए प्रसिद्ध हो चुकी पतरातू सर्किल क्षेत्र के भुरकुंडा में यह हत्या हुई है l झारखंड में हत्याओं का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा हैl भुरकुंडा फोरलेन एचपी पेट्रोल पंप स्थित एक युवक की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई और शव को सड़क किनारे फेंक दी गईl आज सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा और तत्पश्चात भुरकुंडा पुलिस को इसकी सूचना दीl पुलिस को सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई हैlहत्या की खबर फैलते ही इलाके में फैली सनसनी और शव देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गईl काफी देर बाद लोगों की मदद से सेंट्रल सौंदा दीपक पासवान पिता बसंत पासवान सेंट्रल सौदा निवासी के रूप में शव का शिनाख्त की गई हैl

मिली जानकारी अनुसार दीपक पासवान भुरकुंडा गोरखपुर में काम करता था। वहीं मृतक के पिता ने बताया कि होली में वह अपने घर भुरकुंडा सेंट्रल सौदा आया था वहीं बीते शाम मोबाइल लेने के लिए भुरकुंडा बाजार आया था। देर रात नहीं लौटने पर हम लोग परेशान थे बार-बार मोबाइल में फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया जा रहा थाl तब सुबह में लोगों द्वारा पता चला कि दीपक की मौत हो गई है। परिजनों को सूचना दी गईl सूचना के बाद परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है। वही पतरातु इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार, बासल,पतरातू,भुरकुंडा भदानी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।

मृतक के पिता ने बताया कि दीपक का दूसरी शादी हुई थीlपहली पत्नी एक साल पहले मर गई थीl वही दूसरी शादी 10 दिन पहले ही धनबाद में हुई थी। पहली पत्नी से तीन लड़कियां है। वहीं पुलिस कई बिंदुओं पर हत्या की जांच शुरू कर चुकी हैl पुलिस को शक है कि यह हत्या पारिवारिक कारण से भी हो सकता हैl

preload imagepreload image
12:04