रांची l पिछ्ले बैठक मे तय किया गया था कि आगामी 1 अप्रैल को अंतिम मंगलवार का घोल हर साल के भांति निकाला जाएगाl पर 1 अप्रैल को ही सरहुल परब और ईद भी हैlयातायात व्यवस्था बंद रहेगा,तो बहनो को भी आने जाने मे परेशानी होगीlइन सारी बातों को देखते हुए मुख्य संरक्षक श्रीमती आभा सिन्हा ने अपने मंडल की अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष एवम पदाधिकारियों के साथ आपात बैठक करके निर्णय लिया कि आज ही कार्यक्रम किया जायl घोल यात्रा और प्राचीन महाबीर मंदिर महाबीर चौक और शक्ति की देवी दुर्गा मंदिर गांधी चौक मे पूजा अर्चना कियाlमहिलाओ अपने अस्त्र और शस्त्र का परिचालन करते हुए सड़कों मे नाचती हुई उत्साहित दिखीl आज के बैठक मे सर्वसम्मति से अर्चना मिर्धा और सीमा कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया, मंडल की पदाधिकारियों ने दोनों को बधाई दीl